Close

अचानक पड़ जाए पैसों की जरूरत तो कैसे मिलेगा लोन, यहां जानिए

नई दिल्ली : कोरोना महामारी से पूरी तरह से हम उबरे नहीं हैं. खासकर वो लोग जिन्होंने इस महामारी के दौरान अपनी नौकरी गवां दी या किसी भी तरह से आर्थिक दिक्कत में आ गए हैं वो काफी परेशान हैं. हालांकि कहते हैं कि चिंता है तो उसका कारण और कारण है तो उसका निवारण भी है. आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप आपात स्थिति में लोन ले सकते हैं.

आप अगर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करते रहे हैं और आपकी क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री अच्छी है तो क्रेडिट लिमिट के आधार पर आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको इस लिमिट से भी अधिक तुरंत लोन उपलब्ध करा सकती हैं.

इमरजेंसी में गोल्ड गिरवी रखकर भी लोन लिया जा सकता है. आरबीआई ने इस साल अगस्त एक बड़ राहत दी थी जिसके अनुसार आपके पास जो गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन हैं, उसकी वैल्यू के 90 फीसदी के बराबर कर्ज लिया जा सकता है. इससे पहले गोल्ड वैल्यू के 75 फीसदी तक कर्ज मिलता था.

लोन पाने का एस और आसान विक्लप है पीपीएफ पर लोन. पीपीएफ खाते के तीन साल पूरा होने के बाद लोन मिलता है और यह पीपीएफ खाता खुलने के छह साल की अवधि तक मिलता है. खाते में जमा राशि के अधिकतम 25 फीसदी तक लोन मिल सकता है.

scroll to top