Close

Vicky Kaushal: ‘छावा’ की रिलीज से पहले प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल, त्रिवेणी में लगाई पवित्र डुबकी

Advertisement Carousel

प्रयागराज। अभिनेता विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म कल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। इससे पहले आज गुरुवार को विक्की कौशल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे। वहां उन्होंने त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाई।



प्रयागराज पहुंचकर विक्की कौशल ने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें आखिरकार शहर आने का अवसर मिला। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं बेहद अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए लंबे समय से इस घड़ी का इंतजार कर रहा था। अब जब मैं आज यहां हूं, तो मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। लग रहा है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं’।

महाकुंभ से पहले इन धार्मिक जगहों पर पहुंचे विक्की
इससे पहले विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ में अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और एलोरा गुफाओं के पास स्थित 12वें शिव ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थलों और मंदिरों में दर्शन कर चुके हैं। अब वे प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं।

संभाजी माहाराज के जीवन पर बनी है फिल्म
फिल्म ‘छावा’ मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है। इसमें विक्की संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका में हैं। इस हिंदी पीरियड ड्रामा का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

scroll to top