Close

हाई स्कूल मालगांव में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

 

गरियाबंद। गरियाबंद के ग्राम मालगांव में हाई स्कूल के बच्चों द्वारा वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम मालगांव के सरपंच पार्वती ध्रुव, अध्यक्षता फारूख चौधरी प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा, विशेष अतिथि ग्राम पटेल नरसिंग निषाद, ग्राम समिति सचिव भीखम नेताम, ग्राम समिति कोषाध्यक्ष धरमू राम निषाद, ग्राम कोटवार बालक राम नेताम, रमाकांत निषाद, भुनेश्वर निषाद, ग्राम पंचायत मालगांव के पंचगण लंकेश्वर ध्रुव, यशोदा सिन्हा, कचरा निषाद, हाई स्कूल के प्राचार्य सतीश कुमार तिवारी, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक, रीतू परिहार, प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक सुनीता आडिल थे।

कार्यक्रम भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। बच्चों द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया इस बीच भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य फारूख चौधरी ने अपने उद्बोधन मे बच्चों के कार्यक्रम का सराहना किए, साथ ही साथ बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी रुचि रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहाँ बच्चों को हाई स्कूल के पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिऐ गरियाबंद जाना पड़ता है जिसमें कई बच्चों के पालक भेजने में असमर्थ होने के कारण बच्चों के आगे की पढ़ाई से वंचित रहना पड़ता है जिसके लिए उन्होंने मालगांव में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए शिक्षा मंत्री से मिलकर मांग करने की बात भी कही है।

इस अवसर पर स्कूल स्टॉप में सुनीता देवागन, संध्या साहू, आभा साहू, शिल्पा गोस्वामी, जया शर्मा, तारा वर्मा, वीणा ध्रुव, वंदना वर्मा, अपराजिता ध्रुव, प्रशात, घनश्याम जायसवाल, लुमेश्वरी निषाद, वेदप्रकाश सिन्हा, भागूराम निषाद, भीम निषाद, ओमप्रकाश सिन्हा, गोकुल निषाद, झनक सिन्हा, फिरतु ध्रुव, राहुल साहू, नेहा ठाकुर, पुष्पा ध्रुव कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार पटेल ने किया।

scroll to top