Close

रफ़्तार का कहर : बाइक सवार युवकों को तेज रफ़्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम

रायगढ़। रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा देर रात नेतनागर ग्राम के पास हुआ.हादसे में हुई दो युवकों की मौत से गांव में मातम फ़ैल गया।



घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक ग्राम नेतनागर के रहने वाले थे. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. हादसे को लेकर ग्रामीण आज चक्काजाम कर सकते हैं. जुट मिल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

scroll to top