Close

‘पीएम-सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना’ के तहत् छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा दोहरा लाभ

 

० योजनांतर्गत ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना पर प्रदेशवासियों को केन्द्र व राज्य दोनों अनुदान का लाभ
० 1 से 10 कि.वॉ. क्षमता के ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना पर हितग्राहियों को कुल लागत में से लगभग रू. 30,000 से 80,000 तक की भारी बचत होगी

रायपुर। 13 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘‘पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’’ की शुरूआत की गई है। योजना के तहत् एक करोड़ घरों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने का लक्ष्य है। योजनातंर्गत घरों की छत पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना की जावेगी। इस योजना का लाभ लेने हेतु पीएम सूर्य घर योजना की वेबसाईट https://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले केन्द्रीय अनुदान का विवरण निम्नानुसार हैः-

औसत मासिक विद्युत खपत (यूनिट) उपयुक्त रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता अनुदान
0-150 1-2 kW Rs. 30,000 to Rs. 60,000/-
150-300 2-3 kW Rs. 60,000 to Rs. 78,000/-
> 300 Above 3 kW Rs. 78,000/-

उक्त घोषणा के तर्ज पर राज्य में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री, श्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा योजना के तहत् ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना हेतु राज्य अनुदान की घोषणा की गई है, विवरण निम्नानुसार हैः
रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता अनुदान
1-3 kW Rs. 15,000 प्रति कि.वॉ.
3 kW से अधिक Rs. 45,000

इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को उक्त योजना के तहत् केन्द्र व राज्य दोनों सरकार का अनुदान प्राप्त होगा, जिससे घरों की छतों पर अधिक से अधिक सौर संयंत्रों की स्थापना हो सकेगी। अनुदान प्राप्त होने पश्चात् 1 से 10 कि.वॉ. क्षमता के ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना पर हितग्राहियों को कुल लागत में से लगभग रू. 30,000 से 80,000 तक की बचत होगी।
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की जनता से उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है।

scroll to top