Close

पूर्व सीएम भूपेश बघेल को AICC बनाया महासचिव, पंजाब के पीसीसी प्रभारी का दायित्व भी


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी में अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें AICC का महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पंजाब पीसीसी प्रभारी का दायित्व भी दिया गया है. इसका आदेश आज AICC ने जारी किया है.



scroll to top