Close

माता सुन्दरी पब्लिक स्कूल में कॅरियर मार्गदर्शन

० विद्यार्थी कैरियर का चयन काफी सोच समझ कर करें

रायपुर।माता सुन्दरी पब्लिक स्कूल में छात्र जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत भविष्य में अपने कैरियर हेतु कौन से विषय का चयन करें इस विषय़ पर मार्गदर्शन दिया गया। कैरियर डोम की कुमारी श्रेया पालीवाल ने विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए कौन सा विषय किस आधार पर चुनें इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपनी रुचि और ज्ञान के आधार पर विषय का सावधानी पूर्वक चयन करें।

अक्सर यह देखा गया है कि विद्यार्थी अपने मित्रों का देखा-देखी विषय का चयन कर लेते हैं। लेकिन अकसर विषय रुचि का नहीं होने के कारण विद्यार्थी असफल हो जाते हैं। श्रेया पालीवाल के कहा कि वर्तमान समय में कैरियर के लिए ढ़ेर सारे विषय हैं। सामान्य तौर पर इंजीनियरिंग, मेडिकल, कला, विज्ञान, प्रबंधन, संगीत, खेल जैसे विषय तो दिखाई पड़ते हैं पर कई और ऐसे विषय है जिन पर नजर डालने व चिंतन करने की जरूरत है। कैरियर का विषय़ चुनते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। काफी सोच समझ और विचार कर इसका चयन करना चाहिए। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राजवंत सिंह गरेवाल, सदस्य दीप सिंह जब्बल, जगपाल सिंह धालीवाल, रघुवीर सिंह, सलाहकार वी.के.गोविन्द मुदलियार, सैय्यद आजम अली उपस्थित थे।

scroll to top