Close

LIVE छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव परिणाम : सुकमा के दोरनापाल नगर पंचायत में भाजपा ने लहराया परचम, तो यहां कांग्रेस ने मारी बाजी

Advertisement Carousel

रायपुर। सुकमा के दौरनापाल नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की जीत हो गई है. यहां बीजेपी ने 905 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में भी कमल खिला है. यहां अध्यक्ष पद पर निखिल सिंह राठौर ने जीत दर्ज कर ली है. दोरनापाल में 15 वार्डों में भाजपा ने 12 वार्डों पर कब्जा किया है. 2 में कांग्रेस और वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. रायगढ़ के घरघोड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी शीलू चौधरी ने बाजी मारी है. वहीं धमतरी के मगरलोड नगर पंचायत में कांग्रेस ने कब्जा किया है. इसके अलावा जशपुर के कुनकुरी नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.



जशपुर जिला-
कुनकुरी नगर पंचात में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

कांकेर जिला-
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में 10 वार्डों में कांग्रेस ने कब्जा किया है. वहीं भाजपा 5 वार्डों में काबिज हो गई है.

धमतरी जिला-
भखारा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी ज्योति हरख जैन ने जीत दर्ज की है.

scroll to top