Close

गौतम अडानी को एक और झटका, हाथ से निकली पावर कंपनी की डील


Ad
R.O. No. 13250/31

नई दिल्ली। मुश्किलों में घिरे गौतम अडानी को एक और तगड़ा झटका लगा है। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने डीबी पावर को खरीदने के लिए एक बड़ी डील की थी और इसे सीसीआई से मंजूरी भी मिल गई थी। अडानी ने पिछले साल 7017 करोड़ रुपए में ये डील हुई थी। लेकिन अडानी पावर ने स्टॉक एक्सचेंजेंज को बताया कि इस डील को कंप्लीट करने की डेट एक्सपायर हो गई है।



इस डेट को चार बार बढ़ाया गया था और फाइनल क्लोजिंग डेट 15 फरवरी को एक्सपायर हो गई है। इस डील के पूरा होने से पावर सेक्टर में अडानी ग्रुप की ताकत मजबूत होती। जब 2022 में डीबी पावर डील की घोषणा की गई थी तो यह इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में अडानी ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी मर्जर एंड एक्विजिशन डील थी। लेकिन Hindenburg Research के झटकों से जूझ रहा अडानी ग्रुप इस डील को पूरा करने में नाकाम रहा.

scroll to top