Close

हर पत्रकार के भीतर कबीर होना चाहिए : पद्मश्री भारती बंधु

० इंटेलेक्चुअल सोसायटी आफ मीडिया प्रोमोटर्स की एजीएम उद्घाटित



रायपुर। सुप्रसिद्ध कबीर भजन गायक पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने कहा है कि हर पत्रकार के भीतर कबीर होना चाहिए। पत्रकार जो देख रहा है, उसे समाज में लाना चाहिए। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि कबीर ने जिस सत्य वचन को बेझिझक समाज के सामने रखा था, उसका अनुकरण पत्रकारों को करना चाहिए।

रायपुर के पिकाडेली होटल में इंटेलेक्चुअल सोसायटी आफ मीडिया प्रोमोटर्स (आईएसएमपी) की ओर से ‘मीडिया के नए आयाम और समाज’ विषय पर तीन दिवसीय (14,15,16) राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अजय कुमार शर्मा, मीडिया शिक्षाविद् डॉ शाहिद अली सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख जनों को समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ सुप्रसिद्ध कबीर भजन गायक पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इक़बाल ने की। इस मौके पर आईएसएमपी के चेयरमैन चंद्रशेखर, आईएसएमपी महाराष्ट्र के चेयरमैन कौशल मिश्र, वर्धा मंचासीन थे। वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई ने कहा कि सूचना का हो रहा विश्लेषण चिंतनीय होता जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन रत्ना पाण्डेय ने किया तथा आईएसएमपी के डिप्टी चेयरमैन डॉ. चेतन भट्ट ने आभार माना। कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के लोकगीत से तथा समापन राष्ट्रगान से किया गया।

शनिवार 15 फरवरी को पत्रकारिता की गौरवशाली परंपरा एवं समाज, मीडिया क्षेत्र शोध एवं प्रोफेशन, जनमाध्यमों की भाषा संस्कृति विकास एवं पर्यावरण, डिजिटल एवं सोशल मीडिया का दौर – अवसर एवं चुनौतियां आदि विषयों पर तकनीकी सत्रों में चर्चा की गई। इन सत्रों में शाहनवाज कादरी, कौशल मिश्र, डॉ चेतन भट्ट, रत्ना पाण्डेय, वर्धा के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बी एस मिरगे, सेवाग्राम अस्पताल वर्धा के डा. ओ पी गुप्ता डॉ. योगेश वैष्णव, अखिलेश शुक्ल, रुखसार परवीन, डॉ.श्रीराम गिरी, सुधीर शर्मा, त्र्यंबक शर्मा, चौधरी राजेन्द्र, निलीमा मुनोत ने उद्बोधन दिए। सत्रों का संचालन निमिषा सिंह, ताम्रध्वज बोरकर, डॉ चेतन भट्ट,प्रिया पाण्डेय ने किया।

मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका के लिए लोकप्रिय संस्था आई एस एम पी की यह पहली कांफ्रेंस छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से 20 से अधिक व्यक्तियों को प्रेस विरासत एवं समाज रत्न पुरस्कार से अलंकृत किया गया। कांफ्रेंस के संयोजक डॉ. शाहिद अली एवं संस्था के चेयरमैन चंद्रशेखर ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर विभिन्न तकनीकी सत्रों में विचार विमर्श किया गया। समापन सत्र में मुख्य वक्ता ख्यातिलब्ध कार्टूनिस्ट त्र्यंबक शर्मा थे।सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधीर शर्मा ने की। इस मौके पर डॉ. शाहिद अली द्वारा निर्मित एवं शेखर द्वारा निर्देशित ‘शबरी के राम’ डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

scroll to top