Close

छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर गिर सकते हैं ओले, आकाशीय बिजली भी, मौसम वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने लगा है. मौसम वैज्ञानिक ने मौसम की स्थिति को लेकर कहा था कि प्रदेश में 17 फरवरी को हल्की से मध्यम वर्षा होगी. वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना भी बन रही है.

मौसम वैज्ञानिक एच.पी चंद्रा ने बताया कि पश्चिम और दक्षिण से दो विपरित हवाओं के गुण का मिलन हो रहा है. इस वजह से बारिश की संभावना बन रही है. 17 और 18 को छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर खासकर उत्तरी भागों पर ओले गिरने की संभावनाएं बन रही है.

यह स्थिति 19 को भी बन सकती है और 20 तारीख के बाद तापमान में परिवर्तन होने की संभावनाएं बन रही है. मौसम में इस तरह के बदलाव होने की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी.

तापमान-

रायपुर- 19.0
माना एयरपोर्ट- 19.4
बिलासपुर- 17.2
पेंड्रा रोड-15.6
अम्बिकापुर- 16.0
जगदलपुर- 19.0
दुर्ग- 19.8
राजनांदगांव- 19.4
बलरामपुर-13.0

scroll to top