रायपुर । स्थानीय गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मंथन-2025 में उड़ीसा के संबलपुरी नृत्य और फनी डांस ने जलवे बिखेरे, तो वही गणेश वंदना और सोलो डांस ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के बदौलत जमकर तालियां बटोरी । रविंद्र मंच कालीबाड़ी में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल ने की । कार्यक्रम में शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी, सचिव अनिल तिवारी, महेंद्र अग्रवाल महासचिव जैतुसाव मठ विशिष्ट अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थित रही । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी, सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अनुपमा जैन, क्रीड़ा अधिकारी विजय शर्मा, डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ श्वेता शर्मा, प्रो. प्रीतम दास सहित कई विशिष्ट जनों की विशेष उपस्थिति रही ।
आयोजन में महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य डॉ. मुखर्जी ने कहा कि महाविद्यालय अपने 25 वर्षो के सर्वोत्तम समय से गुजर रहा है, जहाँ पढ़ाई, शोध एवम खेलकूद के सभी क्षेत्र में महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय में अपना अलग स्थान बनाने में कामयाब हुआ है । मुख्य अतिथि सुनील सोनी ने कहा कि यह महाविद्यालय अब रायपुर का प्रसिद्ध महाविद्यालयों के श्रेणी में सम्मिलित हो चुका है । अब इस महाविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा तेज हो गयी है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल ने कहा कि महाविद्यालय शोध एवं अध्ययन-अध्यापन में गहन रुचि के कारण एक विशिष्ट स्थान प्राप्त कर चुका है । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के विशिष्ट कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी । इस प्रस्तुति में कलाकारों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी जमकर डांस किया और आनंद में रहे ।
दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ कार्यक्रम शाम 5:00 बजे तक चलता रहा । इस दौरान अनुशासन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । 5 घंटे के संपूर्ण आयोजन में नारी शक्ति पर आधारित डांस, दक्षिण भारतीय नृत्य, योग आधारित नृत्य, राधा कृष्णा ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के नृत्य ने कार्यक्रम शमा बांध दिया । कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने भी खूब डाँस कर कार्यक्रम के रंग में रंग गए । कार्यक्रम में तालियां हरदम बजते रही वही सभी परिस्थितियों के बीच सेफ एंड सोहेल ग्रुप के द्वारा गानों पर भी छात्र-छात्राओं का आनंद कई गुना उत्साह के साथ दिखलाई पड़ा । अंत में मौजूद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ. किरण अग्रवाल एवं महाविद्यालय की एलूमनी छात्रा दीक्षा शुक्ला ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. अनुपमा जैन ने किया ।