Close

Accident : गुजरात के कच्छ में बस और ट्रक की टक्कर, 7 लोगों की मौके पर मौत; 40 यात्री थे सवार

Advertisement Carousel

 



कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड पर हुआ, जहां एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। बस में करीब 40 लोग सवार थे।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि 7 लोग मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतकों के शव सड़क पर पड़े
कच्छ में हुए सड़क हादसे के बाद घटनास्थल की डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं। हादसे में मृतकों के शव सड़क पर पड़े हुए हैं, जबकि घायल यात्री दर्द से कराहते हुए सड़क पर पड़े हैं। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और कबाड़ में बदल गई। इस हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

 

scroll to top