Close

CG Weather Upadate: लगातार बारिश से प्रदेश हुआ तरबतर, तापमान में आई गिरावट, मौसम के कहर से जगह-जगह हुआ जलभराव

रायपुर। प्रदेश में में बीते तीन दिनों लगातार बारिश हो रही है.लगातार बारिश से मौसम में तापमान में कमी आई है.मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है.मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से लगातार बारिश का प्रभाव थोड़ा कम होना शुरू होगा. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरबा जिले में सर्वाधिक वर्षा 110.4 mm दर्ज की गई है और बिलासपुर में 95.7 mm बारिश दर्ज की गई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में स्थित है. यह 17 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. मानसून द्रोणिका अमृतसर, करनाल, मेरठ, बालासोर और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है.

 

scroll to top