रायपुर।24 फ़रवरी से राजधानी रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन की तैयारियां जोरो से हो रही है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए KC वेणुगोपाल मंगलवार को राजधानी पहुंचे। यहाँ पहुंचकर केसी वेणुगोपाल और शैलजा ने कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान ED की छापेमारी पर एआईसीसी (AICC) प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है।
महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति विवाद का नतीजा है। सीबीआई और ईडी के नाम पर भाजपा डरा नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है, हमें कानून पर भरोसा, कानून के अनुसार लड़ेंगे। हमे पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है। जहां भी चुनाव या महाधिवेशन है, ईडी वहां आती है। पूरे भारत में यह सब को पहले से पता है।