Close

ED ऑफिस के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज भी किया हंगामा

रायपुर। प्रदेश में सोमवर को ED की छापेमारी से कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसका असर मंगलवार को भी दिखाई दिया। रायपुर ED कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज भी हंगामा कर रहे है.प्रवर्तन निदेशालय-ED ने सोमवार तड़के शुरू हुई कार्रवाई को देर रात तक समेट लिया था। दिन भर की जांच-पड़ताल के बाद ED के अधिकारी कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को अपने साथ कार्यालय लेकर गए हैं। वहीं विनोद तिवारी के घर पर चल रही तलाशी खत्म हो गई है।

वही कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के बाहर आधी रात के बाद भी हंगामा जारी था। देवेंद्र यादव पहले घर की छत पर आए। वहां से उन्होंने समर्थकों का अभिवादन किया। बाद में वे मुख्य द्वार पर आकर समर्थकों को संदेश दे गए। करीब 11.30 बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। लिखा-जिस आत्मविश्वास के साथ आप बाहर डटे हो उसी आत्मबल से मैं अंदर डटा हूं। वादा करता हूं साथियों ना आपका विश्वास टूटेगा ना मेरा आत्मबल टूटेगा। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है। इस बीच रायपुर के निखिल चंद्राकर ने एक वीडियो जारी कर ED पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। निखिल ने कहा, ED के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले उसे घर से बिना किसी नोटिस के उठा लिया। उसको प्रताड़ित किया गया। उसका हाथ मरोड़ दिया, जिससे उसमें सूजन आ गई लेकिन एक्सरे तक नहीं कराने दिया।

 

scroll to top