Close

145 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों का असर बाज़ार पर भी पड़ता नज़र आ रहा है. आज हफ्ते के कारोबार खुलने के पहले ही दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सेंच का सेंसेक्स 1,145 अंक लुढ़कर 49,744.32 पर बंद हुआ. बीसीएसई में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामलों का डर निवेशकों में साफ नज़र आया और उन्होंने जमकर शेयर बेचे.

आज सुबह बाज़ार के इंडेक्स ने 50,986.03 के सबसे ऊंचे स्तर को भी छुआ. हालांकि शाम होते होते भारी गिरावट के साथ बाज़ार बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी भी 306.05 अंकों के नुकसान के बाद 14,675.70 अंक पर बंद हुआ.

scroll to top