Close

कांग्रेस के अधिवेशन के लिए तैयारी पूरी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल समेत 77 नेता आज पहुंचेंगे राजधानी

रायपुर। कांग्रेस के 85 वे अधिवेशन के लिए राजधानी में पूरी तैयारियां हो चुकी है। 24 से 26 फ़रवरी तक राजधानी रायपुर में आयोजित अधिवेशन में देश भर से कांग्रेस के छोटे-बड़े सभी नेता यहाँ पहुंचने वाले हैं। अधिवेशन के एक दिन पहले यानी आज कई दिग्गज नेता राजधानी पहुंचेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और केसी वेणुगोपाल समेत 77 नेता गुरूवार को यहां पहुंच रहे हैं । एआईसीसी अधिवेशन में शामिल होने नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के 24 से 26 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर के मेलास्थल पर 12 से ज्यादा डोम लगभग तैयार कर लिए गए हैं। हर डोम एयरकंडीशंड रहेंगी और इनकी कूलिंग क्षमता 350-350 एसी के बराबर है। इसके लिए एसी की पाइप लाइनें बिछा दी गई हैं। अधिवेशन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है।जिस डोम में सारे वीआईपी रहेंगे, उसमें बड़ा मंच बनाया गया है। यह थीम बेस्ड है। मंच के आसपास ही 170 से ज्यादा एसी रहेंगे। भोजन डोम, बैठक डोम, मीडिया गैलरी सहित सभी डोम एयरकंडीशंड होंगे। अधिवेशन में शामिल होने वाले लगभग 15 हजार सदस्य और ड्यूटी में लगे 5 हजार लोगों के लिए रोजाना वहीं भोजन बनेगा। रोज एक टाइम में रोटियां ही एक लाख बनेंगी। क्विंटलों चावल, दालें और सब्जियां बनाई जाएंगी।

 

scroll to top