जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन) शुरू हो गया है। इस बीच सुकमा के थाना जगरगुंडा में डीआरजी जवानों पर हुए हमले को इस साल के टीसीओसी का पहला हमला माना जा रहा है। ग्राउंड जीरो से जो खबरे निकल कर आ रही है उसके मुताबिक पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने की खबर है। शहीद जवानों में एक ASI, एक असिस्टेंट कॉन्स्टेबल और एक सैनिक शामिल है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी गस्त के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुबह 9:00 बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान ASI रामूराम नाग, असिस्टेंट कॉन्स्टेबल कुंजाम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा की शहादत हो गई । पुलिस की अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंच गई है इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है।
इस बार नक्सलियों ने अपनी रणनीति में भी काफी बड़ा बदलाव किया है। पहले मार्च और फिर जनवरी में टीसीओसी की शुरूआत करने के बाद अब इस साल फरवरी के मध्य शुरू किया गया है।जानकारी के मुताबिक नक्सली संगठन टीसीओसी अभियान चलाते हैं इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पुलिस के खिलाफ आक्रामक होकर लड़ाई लड़ना और ज्यादा से ज्यादा जवानों को नुकसान पहुंचाना रहता है. बस्तर में जितने भी बड़े नक्सली हमले हुए हैं। जिनमें जवानों की ज्यादा शहादत हुई है।वह नक्सलियों के इसी अभियान के दौरान हुए है।