गुवाहाटी। देश के पूर्वोत्तर हिस्से में भूकंप का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार, 27 फरवरी 2025 की सुबह असम के मोरीगांव जिले में 5.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई पर था।
इस भूकंप का केंद्र मोरीगांव, असम में 16 किलोमीटर की गहराई पर था। असम देश के सबसे भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में से एक है, जहां अक्सर झटके महसूस किए जाते हैं। यह पिछले एक महीने में 20वीं बार है जब धरती हिली है।
बंगाल की खाड़ी में भी महसूस किए गए झटके
इससे ठीक एक दिन पहले बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के झटके आए थे, जिससे कोलकाता और आसपास के इलाके हिल गए थे। हालांकि, किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर, मेरठ और कई अन्य राज्यों में भी भूकंप दर्ज किया गया था।
दिल्ली का भूकंप था सबसे तेज
हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में 5.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र धौलाकुआं था। इस वजह से झटके काफी तेज महसूस किए गए और लोगों को ऐसा लगा जैसे धरती झूले की तरह हिल रही हो।
भूकंप के बढ़ते मामलों से चिंता
असम और देश के अन्य हिस्सों में बार-बार आ रहे भूकंप ने वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। भूकंप प्रभावित इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।