Close

फिर बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक,पशुओं को भी नहीं बख्शा, 5 बछड़ों को खाया जिंदा, बीमार गायों पर भी किया हमला

Advertisement Carousel

भिलाई। प्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक फिर से बढ़ गया। आवारा कुत्ते लोगों के साथ साथ अब पशुओं पर भी हमला कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले के भिलाई से सामने आया है। जहां अवारा कुत्तों ने पांच जिंदा बछड़ों पर हमला किया है।



अब इस घटना की चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें आवारा कुत्तों ने गौठान में घुसकर पांच जिंदा बछड़ों को खा लिया। यह घटना तब हुई जब गौठान के चारों तरफ बाउंड्री टूटी हुई है। जिसमें आवारा कुत्ते आसानी से घुस जाते हैं।

इसके अलावा, बीमार गायों पर भी कुत्तों का हमला हो रहा है, जो इस समस्या को और भी गंभीर बना रहा है। गौठान के पास आवारा कुत्तों का बढ़ता हमला न केवल गायों और बछड़ों के लिए खतरनाक है, बल्कि यह स्थानीय किसानों और पशुपालकों के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है।

 

scroll to top