Close

महादेव एप से सट्टे का कारोबार चला रहे 11 गिरफ्तार, अंबिकापुर पहुंच दुर्ग पुलिस ने की कार्रवाई

अंबिकापुर। क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले महादेव एप पर प्रदेश भर में दुर्ग पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में दुर्ग से आई पुलिस टीम द्वारा अम्बिकापुर शहर से 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के पास से पुलिस ने काफी संख्या में पासबुक व चेकबुक जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस ने अंबिकापुर पहुंच कार्रवाई करते हुए महादेव एप के 11 बुकियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पुलिस ने काफी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल सहित बैंक पास बुक, चेकबुक आदि जब्त किया हैं। शहर से पकड़े गए सभी आरोपियों को लेकर पुलिस टीम भिलाई चली गई है।

इस मामले में दुर्ग एसपी ने अंबिकापुर में दो ब्रांच को ध्वस्त करने के साथ ही अब तक ऑनलाइन बेटिंग एप की कुल 21 ब्रांच खत्म को खत्म करने की जानकारी स्थानीय स्तर पर दी है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दुर्ग जिले के ही रहने वाले हैं तथा अम्बिकापुर में अपना ठिकाना बनाकर यहां आसानी से अवैध कारोबार कर रहे थे।
मामले में पकड़े गए आरोपियों का नाम सद्दाम हुसैन (32 वर्ष), दीपक कुमार ध्रुव (23 वर्ष), अनय शर्मा (20 वर्ष), हर्षदीप (19 वर्ष), नवीन चौधरी (19 वर्ष), फारुख रंगरेज (25 वर्ष), पीयूष खेत्रपाल (27 वर्ष), रोहित सिंह (23 वर्ष), के गौतम (22 वर्ष), शिवा (22 वर्ष) और सुधीर चौधरी (23 वर्ष) शामिल हैं। इन युवाओं के द्वारा कई बैंक खातों में करोड़ो रूपय के ट्रांजेक्शन करने की भी खबर है, जिसकी पुलिस द्वारा जाच की जा रही है।

विदेश में भी नेटवर्क
चर्चित महादेव एप का बड़ा नेटवर्क विदेशों से भी आपरेट होता है तथा यह पूरा कारोबार सट्टा के साथ ही साथ हवाला के कारोबार से भी जुड़ा हुआ बताया गया है। पूरे प्रदेश में भिलाई इसका प्रमुख केन्द्र बना हुआ था, जिसपर दुर्ग पुलिस द्वारा जब कार्यवाही प्रारंभ की गई तो प्रदेश के कई जिलों से इसका संचालन करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि कई जिलों में ब्रांच बनाकर इस सट्टा गैंग के सदस्य महादेव एप्प के माध्यम से सट्टा का अवैध कारोबार करते हैं।

scroll to top