० नाराज अधिवक्ताओं ने एस.डी.एम. (राजस्व) राजिम को प्रभारी तहसीलदार राजिम को जिला में दो दिवस के अन्दर हटाये जाने हेतु पुनः दोबारा ज्ञापन जिला प्रशासन गरियाबंद के नाम सौंपा
० दो दिवस के अन्दर नही हटाये जाने पर अधिवक्ताओं ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किये जाने की मांग एसडीएम से की
गरियाबंद/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर) राजस्व निरीक्षक मंडल राजिम में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार पेखन टोण्डरे को जिले में अन्यत्र हटाये जाने संबंधित दोबारा ज्ञापन अधिवक्ता संध ने एस.डी.एम. राजिम को जिला प्रशासन गरियाबंद के नाम ज्ञापन 27 फरवरी को तहसील प्रागंण राजिम में सौंपा एवं अधिवक्ताओं ने अपना – अपना कामकाज बंद रखा।
इसके पूर्व इसी तारतम्य में अधिवक्ता संध राजिम ने 22 फरवरी को सुश्री पूजा बंसल एस.डी.एम. (राजस्व) राजिम को जिलाधीश गरियाबंद के नाम ज्ञापन सौंप कर अपर कलेक्टर गरियाबंद का लिंक कोई एवं प्रभारी तहसीलदार राजिम जो कि रा.नि.मं. राजिम में पदस्थ है जो जिले क्षेत्र गरियाबंद अंतर्गत अन्यत्र हटाकर पदस्थ किये जाने की मांग एस.डी.एम. एवं जिला प्रशासन से किये थे।
पांच दिन बीत जाने के पश्चात् एवं जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा किसी भी प्रकार का कार्रवाही नही किये जाने से नाराज अधिवक्ता संध के लोगों ने तहसीलदार के कार्य प्रणाली राजस्व प्रकरण की सुनवाई नामांतरण कार्रवाही एवं अन्य कार्य में पक्षकारों से रकम के मांग किया जाना रकम नही दिये जाने पर पक्षकारों से दुव्र्यवहार किये जाने संबंधित प्रभारी तहसीलदार पर आरोप लगाते हुये उन्हें दो दिन के अंदर जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा अन्यत्र नही हटाये जाने पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किये जाने की बात नाराज अधिवक्ताओं ने एस.डी.एम. सुश्री पूजा बंसल राजिम से उक्त अवसर पर कहां और उन्हें दौबारा ज्ञापन सौंपा जिस पर एस.डी.एम. ने दो दिवस के अंदर संतोष प्रद कार्यवाही किये जाने की बात अधिवक्ताओं से कहां।
इस दौरान तहसील प्रागंण राजिम में 27 फरवरी को अधिवक्ताओं ने राजस्व संबंधित अपना – अपना कार्य बंद रख एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किये जाने से प्रभारी तहसीलदार राजिम के कार्यालय में काम-काज प्रभावित हुआ। उक्त समय इस संवाददाता ने प्रभारी तहसीलदार के रीडर वर्मा से सम्पर्क किया तो उक्त रीडर ने शासकीय कार्यवस प्रभारी तहसीलदार के रायपुर जाने की बात कहां।
इस अवसर पर अधिवक्ता संध राजिम के पदाधिकारी क्रमंशः रमाकांत दीवान (संरक्षक), अधिवक्ता महेश यादव (अध्यक्ष), अधिवक्ता हिमांशु दुबे (उपाध्यक्ष), अधिवक्ता अनुशासन साहू (सचिव), अधिवक्तागण क्रमंश आंनद वर्धन ठाकुर, अरविंद शर्मा, वाय. के. शर्मा, बालमुकुंद साहू, यानेन्द्र सिन्हा, पी एन झारे, दानेश्वर सिंग ठाकुर, टीकम साहू सहित अधिवक्ता संघ राजिम के अन्य अधिवक्तागण प्रमुख रूप से मौजुद थे।