Close

मेयर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटते,आतिशबाजी करते हुए वीडियो हुआ वायरल, अब उठने लगे कई सवाल

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महापौर के बेटे को सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि महापौर मीनल चौबे का बेट बीच सड़क पर बर्थ डे मना रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन का है, जो उन्होंने सड़क पर ही मनाया। वहीं, यह भी चर्चा हो रही है कि इस तरह का सार्वजनिक आयोजन कुछ विवादों का कारण बन सकता है, खासकर जब हाल ही में युवा कांग्रेस (युकां) के जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर कार्रवाई की गई थी।

 

 

scroll to top