Close

होली के बाद अधिवक्तागणों के पुनः हड़ताल में जाने का अंदेशा

० प्रभारी तहसीलदार राजिम को अन्यत्र हटाये जाने की मांग को लेकर, अधिवक्ता संध पुनः धरना प्रदर्शन के साथ हड़ताल में जाने के मुड में
० एस डी एम (राजस्व) न्यायालय राजिम, तहसील व उपतहसील राजिम व तहसील कार्यालय फिंगेश्वर में कामकाज प्रभावित होंगे

रायपुर/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर). गरियाबंद जिला अन्तर्गत प्रभारी तहसीलदार राजिम के कार्यप्रणाली एवं पक्षकारों से दुव्र्यवहार किये जाने बात को लेकर अधिवक्ता संध राजिम बीते माह 22 फरवरी से इन पंक्तियों के लिखे जाने तक हड़ताल पर जाकर तहसील प्रागंण राजिम धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। वही राजिम के अधिवक्तागण के हड़ताल में चले जाने के अलावा इसी माह बीते 3 मार्च को कलेक्टर गरियाबंद श्री प्रभात मलिक ने राजस्व न्यायलयों में लम्बे समय से लम्बित राजस्व प्रकरणों के अविलम्ब निरंकरण किये जाने हेतु जिले के राजस्व अधिकारीयों, कर्मीयों की आवश्यक बैठक लिये जाने से राजिम फिंगेश्वर के तहसील कार्यालय में कामकाज पूर्णतः प्रभावित रहा।


अधिवक्ता संध के अध्यक्ष महेश यादव, सचिव अनुशासन साहू, उपाध्यक्ष हिमांशु दुबे ने चर्चा के दौरान बताया कि प्रभारी तहसीलदार राजिम में पदस्थ पेखन टोण्डरे के कार्यप्रणाली एवं पक्षकारों से किये जाने वाले दुव्र्यवहार को लेकर हम सब अधिवक्तागण उन्हें अन्यत्र हटाये जाने के मांग को लेकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं इन सब बात को लेकर सुश्री पूजा बंसल एस डी एम (राजस्व) राजिम को अधिवक्ता संध राजिम ने बीत 22 फरवरी एवं 27 फरवरी को दो बार जिलाधीश के नाम अधिवक्ता संध राजिम ने अपने – अपने काम से विरत रह कर उन्हें जिलाधीश गरियाबंद के नाम ज्ञापन सौंपा गया हैं।


अधिवक्ता संध के हड़ताल में चले जाने से राजिम एवं फिंगेश्वर के राजस्व न्यायलीन कार्यवाही प्रभावित होने के साथ – साथ ग्रामीणों के बढ़ते दिक्कतों को दृष्टिगत रखते हुये भावसिंग साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कामेटी गरियाबंद ने अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल को गरियाबंद अपने साथ ले जाकर कलेक्टर से मुलाकात करवाते हुये अधिवक्ता संध राजिम एवं जिला प्रशासन के मत समस्या का समाधान करने हेतु श्री साहू के द्वारा 3 मार्च को किया गया। उक्त दौरान कोई ठोस निर्णय नही होने से राजिम अधिवक्ता संध के सदस्य वापस राजिम लौटकर दुसरे दिन तहसील कार्यालय प्रांगण राजिम विचार विमर्श हेतु अधिवक्ताओं की आवश्यक बैठक आहुत कर हड़ताल में पुनः वापस जाने की बात कहीं हैं।

उक्त अवसर पर अधिवक्ता संध राजिम के संरक्षक अधिवक्ता रमाकांत दीवान, अधिवक्ता महेश यादव (अध्यक्ष), अधिवक्ता हिमांशु दुबे (उपाध्यक्ष), अधिवक्ता अनुशासन साहू (सचिव) के अलावा अधिवक्तागण क्रमंशः नेमीचंद साहू, दानेश्वर सिंग ठाकुर, टीकम साहू, हेमराज साहू, यादराम साहू, यानेन्द्र सिन्हा, सुरज साहू, भारत साहू, गुलाब टण्डन, लोकेश साहू सहित अधिवक्ता संध राजिम के अन्य लोग मौजुद थें।

scroll to top