Close

प्रभारी तहसीलदार को जिला प्रशासन द्वारा अन्यत्र नही हटाये जाने पर अधिवक्ता संघ राजिम जिला प्रशासन से आर पार के लड़ाई के मुड में

० अधिवक्तागण इसी वर्ष 22 फरवरी से अब तक तीन बार ज्ञापन एसडीएम (राजस्व) राजिम को जिलाधीश गरियाबंद के नाम सौंपा
० अधिवक्ता संध धरना प्रदर्शन व हड़ताल को व्यापक रूप देने के तैयारी में जुटे

रायपुर/राजिम(राजेन्द्र ठाकुर)। गरियाबंद जिला अन्र्तगत पेखन टोण्डरे प्रभारी तहसीलदार राजिम को स्थानीय अधिवक्ता संघ के मांग पर जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा उन्हें राजस्व निरीक्षक मण्डल राजिम से जिले में अन्यत्र नही हटायें जाने पर नाराज अधिवक्ताओं का हड़ताल ने व्यापक रूप में तब्दील हुआ।
बताया जाता है गरियाबंद जिला अन्र्तगत राजस्व निरीक्षक मण्डल राजिम के प्रभारी तहसीलदार पेखन टोण्डरे के कार्यप्रणाली एवं पक्षकारों से दुव्र्यवहार किये जाने की बात पर अधिवक्ता संध द्वारा प्रभारी तहसीलदार को अन्यत्र हटाये जाने की मांग (ज्ञापन) सुश्री पूजा बंसल एसडीएम (राजस्व) राजिम को इसी वर्ष बीते 22 फरवरी, 27 फरवरी एवं 3 मार्च को जिलाधीश गरियाबंद के नाम अधिवक्ता संध ने ज्ञापन सौंपा था।


मिली जानकारी के मुताबित अधिवक्ताओं एवं क्षेत्रवासियों के मांग पर कलेक्टर प्रभात मलिक गरियाबंद द्वारा अपर कलेक्टर का लिंक कोर्ट राजिम तहसील परिसर के अन्र्तगत खोले जाने की मांग को स्वीकृत कर दिया हैं वही उक्त मांग के अलावा प्रभारी तहसीलदार राजिम को गरियाबंद जिला अन्र्तगत कलेक्टर द्वारा पदस्थ नही किये जाने से अधिवक्ता संध के लोग उक्त बात को अपनी प्रतिष्ठा की बात मानते हुये स्थानीय अधिवक्ताओं ने रोष व्याप्त हैं। वही अधिवक्ता संध राजिम के अध्यक्ष महेश यादव, उपाध्यक्ष हिमांशु दुबे, सचिव अनुशासन साहू ने एक स्वर में कहां कि प्रभारी तहसीलदार को जिला प्रशासन द्वारा अन्यत्र नही हटाकर पदस्थ किये जाने पर निकट भविष्य में अधिवक्ता संध राजिम द्वारा व्यवसायिक संगठनों, विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों से समर्थन मांग कर से अधिवक्ता संध राजिम के द्वारा हड़ताल को निकट भविष्य में व्यापक रूप दिया जावेंगा की बात करते हुये अधिवक्ताओं ने आज धरना स्थल तहसील प्रांगण राजिम से बाईक रैली निकालते हुये राजिम भ्रमण की।

वही अधिवक्ताओं के इसी वर्ष के 22 फरवरी से हड़ताल में जाने से अधिवक्ताओं के अपने कार्य में विरत रह कर कार्य पालिक मजिस्टेªट के न्यायलयीन कामकाज पूर्णतः ठप्प रहने से राजिम के एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, तहसील कार्यालय फिंगेश्वर परिसर में कामकाज ठप्प होने के साथ सन्नाटा छाया रहा।
इस अवसर पर अधिवक्ता संध राजिम के संरक्षक अधिवक्ता रमाकांत दीवान, अधिवक्ता अरविंद शर्मा, अधिवक्ता महेश यादव (अध्यक्ष), अधिवक्ता हिमांशु दुबे (उपाध्यक्ष), अधिवक्ता अनुशासन साहू (सचिव) के अलावा अधिवक्तागण क्रमंशः नेमीचंद साहू, दानेश्वर सिंग ठाकुर, टीकम साहू, हेमराज साहू, यादराम साहू, यानेन्द्र सिन्हा, सुरज साहू, भारत साहू, गुलाब टण्डन, लोकेश साहू सहित अधिवक्ता संध राजिम के अन्य लोग मौजुद थें।

scroll to top