Close

10 मार्च को विशाल मेगा हेल्थ शिविर व महिला सम्मेलन का आयोजन

सरायपाली। खिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के तत्वाधान में विशाल महिला महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विविध कार्यक्रम होंगे, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने समाज द्वारा अगामी 10 मार्च रविवार को ग्राम पैता में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन होने वाला है. इस मेगा हेल्थ कैम्प में 13 अलग -अलग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया जाएगा ।

दरअसल छत्तीसगढ़ के पैता गांव में अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय इकाई रायगढ़ द्वारा 10 मार्च को विशाल महिला महा सम्मेलन का भी कार्यक्रम आयोजित है । जिसमे हजारों की संख्या में महिलासए एकत्र होंगी इसी को ध्यान में रखते हुवे मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन इसलिए रखा गया कि सभी सामाजिक बंधु व महिलाये उपस्थित रहेंगी तो साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवा का बजी लाभ मिल जाये ।
उस संबंध में शिवकुमार पटेल ( सचिव – अघरिया समाज ) ने जानकारी देते हुवे बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 13 प्रकार के विशेषज्ञ जिसमें 22 डॉक्टर उपस्थित रहेंगें ।  जिसमें केंद्रीय इकाई से लेकर परिक्षेत्र और गांव की महिलाएं शामिल होंगी.

 शिविर में ये डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे 
मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र कुमार नायक और डॉ. नरेश पटेल, जनरल फिजिशियन डॉ. भानू पटेल और डॉ. सत्यम पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेनका पटेल, डॉ. उपमा पटेल, डॉ. गीतांजलि पटेल और डॉ. कुंती पटेल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल और डॉ. डोलेश्वर पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार नायक, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश पटेल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. पद्मलोचन पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद नायक और डॉ. दिलेश्वर पटेल, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल और डॉ. नीलम नायक, पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक, जनरल सर्जरी डॉ. उमाशंकर पटेल और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप पटेल मौजूद रहेंगे।

महिला सम्मेलन में मेगा हेल्थ कैंप के अलावा भव्य कलश यात्रा,सांस्कृतिक कार्यक्रम,आनंद मेला के अतिरिक्त विविध कार्यक्रम होंगे उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी , उमेश पटेल विधायक खरसिया एवं पूर्व मंत्री,के अतिरिक्त समाज के पूर्व विधायक गण जिला,जनपद,नगर पंचायत,नगर पालिका के सामाजिक जन प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

scroll to top