Close

नए पश्चिमी विक्षोभ का असर: 15 मार्च तक पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी, गुजरात-कोंकण व गोवा में लू के आसार

 



दिल्ली। एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी ईरान और उसके आसपास के इलाकों के निचले से ऊपरी स्तरों पर चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय हो गया है। इसके धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने और 10 से 12 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों के मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है। दूसरी ओर इसी दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में लू चलने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 15 मार्च तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश, बर्फबारी और वज्रपात होने के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा 15 मार्च तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में मध्यम से भारी बारिश व बर्फबारी तथा बिजली गिरने का दौर जारी रहेगा। भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सड़कों पर बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और मुख्य रूप से शहरी इलाकों में अंडरपास बंद हो सकते हैं और दृश्यता में कमी आ सकती है। सड़कों पर जलभराव के कारण प्रमुख शहरों में यातायात में व्यवधान पड़ सकता है, जिससे यात्रा का समय बढ़ सकता है। भारी बारिश के कारण कच्ची सड़कों और कमजोर संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है। स्थानीय स्तर पर भूस्खलन व मिट्टी के धंसने के आसार हैं। भारी बारिश से आने वाली बाढ़ के कारण कुछ इलाकों में बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने का भी अंदेशा जताया गया है।

 

चार दिनों में कई जगह पारा उछलेगा
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान मध्य भारत और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और पूर्वी भारत में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की उछाल आने का अनुमान है।
अगले चार दिनों के दौरान गुजरात में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा अगले तीन दिनों के दौरान भारत के उत्तरी प्रायद्वीप में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। सौराष्ट्र और कच्छ के राजकोट में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पूर्वोत्तर में भी बदलेगा मौसम
पूर्वोत्तर बांग्लादेश के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार जारी है। इसके कारण 11 से 15 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बिजली गिरने, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान लगाया गया है। 11 से 13 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। अगले एक हफ्ते के दौरान सिक्किम में भी हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी के दौर के जारी रहने की संभावना है।

बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क किया
मौसम विभाग ने कहा है कि बढ़ते तापमान के कारण लू चलने वाले इलाकों में कमजोर लोगों जैसे कि शिशुओं, बुजुर्गों, पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए समस्या हो सकती है। इनको गर्मी से बचाने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा लोगों को हल्के, हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने और बाहर निकलने पर सिर ढकने या छाते का उपयोग करने को कहा गया है।11 से 14 मार्च के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में लोगों को लू से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

scroll to top