Close

राजिम कुंभ मेला 2024 में निशुल्क भोग भंडारा का सफल आयोजन

० माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक एक लाख से अधिक लोगों ने भोग भंडारा में किया भरपेट भोजन

० साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति का अभिनव पहल

० फ्रांस से आए विदेशी पर्यटक ब्रूनो और पास्कल भी पहुंचे भंडारा में
राजिम। निशुल्क भोग भंडारा में सांसद विधायक पूर्व विधायक जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष सरपंच पंच सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कलेक्टर अपर कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार डॉक्टर शिक्षक इंजीनियर एवं स्वच्छता कर्मी भी शामिल हुए।

माघ पूर्णिमा दिनांक 24 फरवरी से 8 मार्च 2024 महाशिवरात्रि तक 14 दिनों तक लगातार राजिम कुंभ मेला में आए हुए भक्तों को प्रतिदिन 8 से 10000 लोगों को निशुल्क भरपेट भोजन कराया जाता था इस आयोजन में सर्व समाज का सहयोग रहा और प्रतिदिन भोग भंडारा की शुरुआत करने के लिए अतिथियों का आगमन होता था। इस भोग भंडारा में विदेशी पर्यटक भी पहुंचकर भंडारा का लुत्फ उठाया । विदित हो कि राजिम कुंभ मेला 2024 में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा मेला में आए हुए श्रद्धालु भक्तों को भरपेट भोजन परोसने के लिए राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का आयोजन किया है। जिसमें सर्व समाज के सभी सामाजिक राजनीतिक अधिकारी कर्मचारी एवं आम लोगों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है और सर्व समाज की सहयोग से इस भोग भंडारा में महाशिवरात्रि तक लाखों लोगों ने भरपेट भोजन ग्रहण किए।लोगों को राजिम कुंभ मेला में भोजन के लिए भटकना नहीं पड़ा इस भोग भंडारा में सर्व समाज का सहयोग लेकर यह कार्य किया गया है .

इस भोग भंडारा में किसी भी प्रकार से सरकारी मदद नहीं लिया गया है किंतु छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर सर्व सुविधायुक्त पंडाल प्रदान किया गया।तथा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू राजिम विधायक रोहित साहू रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू कसडोल के विधायक संदीप साहू पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू समिति के मार्गदर्शक प्रोफेसर घनाराम साहू रायपुर पंडित घनश्याम साहू समिति के अध्यक्ष लाला साहू के मार्गदर्शन में भोग भंडारा का आयोजन किया गया एवं गरियाबंद जिला के आला अफसर जिले के जिलाधीश दीपक अग्रवाल एसडीएम धनंजय नेताम हितेश पिसदा सी ई ओ प्रतीक प्रधान श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी पंडित परिषद सर्व ब्राह्मण समाज कहार भोई समाज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के साथ-साथ साहू समाज के विशेष योगदान से राजिम कुंभ मेला में 14 दिनों तक भोग भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें लाखों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर तृप्त हुए ।साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा सामाजिक समरसता की भावना को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य को लेकर उठाया गया यह कदम सार्थक साबित हुआ सभी लोग समिति के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

scroll to top