भिलाई – घूम घूम कर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमे एक नाबालिक शामिल है वही एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 सोने की चैन बरामद की है जिसे आरोपी शहर के अलग अलग स्थानों से चोरी किए थे। जप्त सोने की चैन की कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एक्टिवा और एक बाइक जप्त की है जिसका उपयोग आरोपी चोरी की वारदात में किया करते थे। मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए अलग अलग लोगो का इस्तेमाल करता था वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी उनको 5 से 7 हजार रुपए देता था जिसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले गाड़ियों का नंबर बदलकर चैन स्नेचिंग करते थे पुलिस ने हरपाल सिंह के साथ मनमीत सिंह,लिगेश्वर देवांगन, कुशाल दास,समेत एक नाबालिग शामिल है वही एक आरोपी छविकांत उर्फ बनिया फरार बताया जा रहा है।मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह ने यूट्यूब चैन स्नेचिंग करने का तरीके देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपियों ने चोरी के जेवरात को सुपेला स्थित रोशनी सोनी को जेवरात बेचते थे पुलिस ने रोशन सोनी को सिर्फ समझाईस देकर छोड़ा दिया।दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह ने महादेव ऑनलाइन एप्प में 3 से 4 लाख हारने की वजह से कर्जा में डूबा गया था जिसके बाद मुख्य आरोपी हरपाल सिंह ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस एक फरार आरोपी की पतासाजी में जुट गई ।