रायपुर। राजधानी में आज भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपने रुख बदल लिया है। सुबह से ही काले बदरा छाए हुए हैं। एक ओर जहां फरवरी से ही पड़ने वाली भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान किया है तो वहीं मौसम के बदले रुख ने गर्मी से राहत दी है। तो राजधानी के कुछ जगहों पर अब बदली के साथ ही बूंदाबांदी भी शुरु हो गई है। बदले मौसम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि, बारिश हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर पेंड्रा में भी गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। इतना ही नहीं एक तालाब के पास स्थित पेड़ पर गाज गिरने से पेड़ टूटकर गिर पड़ा। पेड़ के क्षतिग्रस्त होने से वहां मौजूद ग्रामीणों की जान बाल-बाल बची। प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस मौसम परिवर्तन को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बारिश के साथ आंधी और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश होने की उम्मीद जताई है।