रायपुर।आज से प्रारंभ हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्लपक्ष के पावन नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष के अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने जनता को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।22 मार्च 2023 से विक्रम संवत् 2080 को प्रारंभ हो रहे हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रांतर्गत रामचरित मानस रामायण, सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा की पुस्तक का वितरण किया साथ में 20000 से भी ज्यादा ध्वज का वितरण कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को जय माता दी, जय सीयाराम व जय श्री हनुमान से भक्तिमय स्वरूप निर्मित करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर उनके निवास में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश में हिन्दू नववर्ष को त्यौहार की भांति बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जाता है, यह पावन दिवस हिन्दू धर्म में बहुत महत्व रखता है। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान ब्रह्मा ने इस पूरी सृष्टि की रचना की थी। विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में विगत् कई वर्षों से लगातार हिन्दू नववर्ष के अवसर पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हीरापुर गुरुद्वारे के पास, अटारी, जरवाय, टाटीबंध भारत माता स्कूल के पास एवं एम्स अस्पताल के पास, मोहबा बाजार चौंक, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के सामने, कुकुरबेड़ा, सुयश हॉस्पिटल कोटा के पास, गुढ़ियारी के सी.एस.ई.बी. मैदान के पास एवं भारत माता चौंक के पास, प्रीतम नगर, अशोक नगर, विकास नगर, गुढ़ियारी पढ़ाव, शुक्रवारी बाजार, तात्यापारा, लक्ष्मण नगर, गोकुल नगर, रामनगर, मुर्रा भट्ठी, शिवानंद नगर, श्रीनगर, खमतराई, विवेकानंद आश्रम, मंगल बाजार, रामकुण्ड, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, डंगनिया, डीडी नगर, बंजारी नगर, रायपुरा, सत्यम विहार, सरोना, चंदनडीह इत्यादि स्थानों में ध्वजा वितरण का कार्य किया गया एवं साथ ही साथ विधायक विकास उपाध्याय ने आपसी भाईचारा निभाते हुए हिन्दू नववर्ष को हर्षोउल्लास के साथ मनाने की अपील भी की। आज इस शुभ अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय के साथ डॉ. अन्नू साहू, वारेन्द्र साहू, आशुतोष मिश्रा, अमन गिल, अमृतलाल बिलथरे, योगेश दीक्षित, धीरज बैस, हरपाल भामरा, आकाश दीवान, गुलाब चौधरी, ईश्वर चक्रधारी, ईश्वर भगत, रामदास कुर्रे, विकास अग्रवाल, अभय ठाकुर, उमेश साहनी, प्रवीण झा, प्रकाश मानिकपुरी, बसन्त तिवारी, चन्द्रिका साहू, हरीश साहू, मधुसूदन खण्डेलवाल, संजीव गौतम, कुलदीप मठरू, हेमलाल नायक, राजेश बघेल, माधुरी यदु, दिनेश मिश्रा, दिलीप गुप्ता, डॉ. रामेश्वर सोनवानी, होरी लाल साहू आदि उपस्थित रहे।