Close

जगदलपुर : मां -बेटे आए ट्रक की चपेट में, बेटे की मौत, मां गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती


Ad
R.O. No. 13250/31

जगदलपुर। शुक्रवार सुबह यहां मां-बेटे एक ट्रक की चपेट में आ गए। इससे बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।



मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर के साल्हेमेटा गांव के रहने वाले दोनों मां-बेटा आज सुबह विशाखापट्टनम से उपचार करवाकर ट्रेन से लौटे थे। दोनों अपने घर जा रहे थे। इस दौरान वे ट्रक की चपेट में आए गए। इससे मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए महारानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बेटे ने दम तोड़ दिया। वहीं मां को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।

scroll to top