दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 30 रुपये की मामूली तेजी के साथ 51,827 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में बृहस्पतिवार रात आई तेजी के बाद घरेलू बाजार में मूल्यवान धातु के भाव में मजबूती आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत भी 596 रुपये की बढ़त के साथ 69,089 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के ही भाव क्रमश: 1,956 डॉलर प्रति औंस और 25.54 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 1,956 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रुख के रुख के साथ कारोबार कर रहा था. इससे सोने की कीमतों में स्थिरता रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बढ़ने और कच्चेतेल की कीमत में आई तेजी के बीच निवेशकों की तरफ से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा मांग बढ़ने से सोना चार में से लगातार तीसरे सप्ताह लाभ में रहा.
चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 10 टीमों के साथ आईपीएल 2022 का आगाज आज से, पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी कोलकाता नाइट राइडर्स
One Comment
Comments are closed.