Close

आज बेंगलुरु में निवेशकों संग मुख्यमंत्री की बैठक, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ को देश का नया औद्योगिक और निवेश हब बनाने के लिए बेंगलुरु में आज ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ सम्मेलन आयोजित हो रहा है। प्रतिष्ठित होटल ताज वेस्ट एंड में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देश-विदेश के उद्योगपतियों, स्टार्टअप प्रतिनिधियों और निवेशकों से संवाद करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, आईटी, टेक्सटाइल, फार्मा और मेडिकल डिवाइसेज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रस्तुत किया जाएगा।
*इस कार्यक्रम में करीब 300 से अधिक उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें देश-विदेश की शीर्ष कंपनियों के प्रतिनिधि, स्टार्टअप संस्थापक और औद्योगिक संगठनों के अधिकारी शामिल हैं। *दोपहर बाद, देश के प्रमुख उद्योगपति मुख्यमंत्री को अपने निवेश प्रस्ताव सौंपेंगे और छत्तीसगढ़ में उद्योगों की स्थापना को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे।
नई औद्योगिक नीति 2024-30: निवेशकों के लिए बड़े अवसर
छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति 2024-30 निवेशकों के लिए कई आकर्षक प्रोत्साहन लेकर आई है। इस नीति के तहत:
• इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उद्योग को राज्य में बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज दिए जा रहे हैं।
•आईटी और आईटीईएस सेक्टर के लिए नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा।
•टेक्सटाइल और रेडीमेड गारमेंट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर और जांजगीर-चांपा में टेक्सटाइल पार्क विकसित किए जा रहे हैं।
•फार्मा और मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 141 एकड़ में फार्मा पार्क स्थापित किया जा रहा है।
•औद्योगिक निवेशकों को रियायती दरों पर भूमि, कर छूट, सस्ती बिजली और लॉजिस्टिक्स समर्थन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।*
मुख्यमंत्री करेंगे निवेशकों से संवाद, गोलमेज बैठकें भी होंगी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर 12:30 बजे निवेशकों को संबोधित करेंगे, जहां वे नई औद्योगिक नीति और छत्तीसगढ़ को एक स्टार्टअप एवं औद्योगिक हब बनाने की रणनीति पर प्रकाश डालेंगे। इसके बाद उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ गोलमेज चर्चा और बी2जी (बिजनेस-टू-गवर्नमेंट) मीटिंग्स आयोजित की जाएंगी।
छत्तीसगढ़ अपनी नई औद्योगिक नीति, बेहतरीन बुनियादी ढांचे और निवेश अनुकूल वातावरण के चलते तेजी से भारत का नया औद्योगिक केंद्र बनकर उभर रहा है। इस औद्योगिक सम्मेलन से न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिलेगा।
यह सम्मेलन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार की एक ठोस पहल है। राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति निवेशकों को आकर्षक अवसर प्रदान कर रही है, जिससे छत्तीसगढ़ देश के औद्योगिक मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है।
scroll to top