Close

राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम और वीवीपैट मशीन का हुआ प्रथम रेण्डमाईजेशन

गरियाबंद।भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभावार गरियाबंद जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र (राजिम-54 एवं बिन्द्रानवागढ़-55) के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे गरियाबंद जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र राजिम-54 के 274 मतदान केन्द्र एवं बिन्द्रानवागढ़-55 के 299 मतदान केन्द्रों के लिए 21 प्रतिशत रिजर्व के साथ रेन्डमाईजेशन सॉफ्टवेयर के जरिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों का चयन किया गया। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

कम्प्यूटरीकृत रेण्डमाईजेशन में राजिम विधानसभा के लिए रिजर्व सहित कुल 331 बैलेट यूनिट, 331 कन्ट्रोल यूनिट एवं 383 वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन किया गया। इसी तरह बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 361 बैलेट यूनिट, 361 कन्ट्रोल यूनिट एवं 418 वीवीपैट मशीनों का चयन किया गया। इस तरह दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 692 बैलेट यूनिट, 692 कन्ट्रोल यूनिट एवं 801 वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन किया गया।

उल्लेखनीय है कि ईव्हीएम एवं वीवीपैट के चयन में पारदर्शिता बरतने हेतु ऑनलाईन रेण्डमाईजेशन विधि अपनाई गई तथा इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, एनआईसी के उपनिदेशक नेहरू निराला, एसडीएम विशाल महाराणा, श्रीमती अर्पिता पाठक, हितेश पिस्दा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा, डीएसपी सुश्री निशा सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दल के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।

scroll to top