कांकेर -कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आ रही है,सर्चिंग पर निकले बीएसएफ जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए है,घायलों को मौके से निकालकर चिलपरस कैंप लाया गया है।जहाँ से उपचार के लिए उन्हें कोयलीबेड़ा अस्पताल लाया गया है,तथा राजधानी रायपुर लेजाने की तैयारियां किया जा रहा है,बताया जा रहा है कि सुबह बीएसएफ की एक पार्टी नक्सल गस्त पर निकली थी,तभी चिलपरस और कागबरस के बीच टेकरी के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया,जिसकी चपेट में बीएसएफ के दो जवान आ गए है,जिसमे एक के पैर में गम्भीर चोट आई है,जबकि एक अन्य जवान को मामूली चोट लगने की जानकारी सामने आ रही है। नक्सलियों के टीसीओसी के दौरान जवानों के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है,बता दे कि हाल ही में चिलपरस में पुलिस ने नया कैंप खोला है,जिससे नक्सलियों में बौखलाहट देखी जा रही है,हाल ही में इसी इलाके में नक्सलियों ने 9 वाहनों में आगजनी भी की थी।जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने बताया दो जवान इस ब्लास्ट में घायल हुए है,दोनो की स्तिथि फिलहाल खतरे से बाहर है,जवानों को बेहतर इलाज मुहैया करवाने हेलीकॉप्टर से दोनों जवानों को राजधानी रायपुर भेजा गया है।
