Close

जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल ने आकांक्षा आवासीय विद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षा किया अवलोकन

० आकांक्षा आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने मंगलवार को आकांक्षा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षा का अवलोकन भी किया।
जिला पंचायत सीईओ ने आकांक्षा आवासीय विद्यालय का जायजा लेते हुए कक्षा 11वीं के इंग्लिश विषय के चल रहे पेपर की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने आवासीय विद्यालय में पीएससी कोचिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से मन लगाकर प्रत्येक विषय की अच्छे से तैयारी करने और विषय की पूरी जानकारी लेने कहा। उन्होंने कहा कि पीएससी के सभी विषय की जानकारी बहुत ही गहराई से हासिल करें और कहीं पर अगर कोई दिक्कत आती है तो प्रशिक्षकों से अपनी समस्याओं का समाधान जरूर पूछें और समाधान होने के बाद आगे बढ़े। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के हास्टल का निरीक्षण किया और दिए जा रहे भोजन की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय एवं परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने कहा।

scroll to top