Close

एक्सीडेंट के बाद पहली बार आईपीएल टीम को चीयर करने पहुंचे क्रिकेटर ऋषभ पंत

नेशनल न्यूज़। आईपीएल के 16वें सीजन के 7 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चैंपियन गुजरात टाइटंस का रोमांचक रहा। मैच के दौरान फैंस को लंब समय के बाद कार दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत दिखाई दिए जिसे लेकर फैंस में खुशी की लहर थी।

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऋषभ पंत पिछले साल हुई कार दुर्घटना के बाद पहली बार स्टेडियम पहुंचे। पंत को कार से स्टेडियम लाया गया। जिसके बाद दो लोगों की मदद के साथ पंत उसके बाद फिर वॉकिंग स्टिक के सहारे आगे बढ़े। जिसके बाद वह स्टैंड में बैठकर पूरे मैच को एंज्वाॅय किया. इस दौरान उन्होंने काला चश्मा पहन रखा था और उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने सहारा दिया। इसके अलावा पंत से मिलने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी पहुंचे।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में उनकी कार हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटें आई। हालांकि, पंत को हादसे के बाद उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी हैं। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। इसे ठीक होने में समय लगेगा।

scroll to top