० राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कांग्रेस कार्यकर्ता बस स्टैंड पहुंचे और पुतला दहन के दौरान पुलिस के साथ हुई झुमाझटकी
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक मासुम बच्ची के साथ हुए अनाचार और हत्या की घटना के विरोध में आज मंगलवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा नगर में जंगी रैली निकाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया पुतला दहन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच थोड़ी झुमाझटकी भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमर मैनपुर चैक से जंगी रैली निकाल नेशनल हाइवे में नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड पहुंचे और बस स्टैंड में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतल दहन किया। इस दौरान पुतला को बुझाने के लिए पुलिस के जवान पानी लेकर दौड़े तो पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झुमाझटकी हुआ। जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा भाजपा के विष्णुदेव साय सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जिसके चलते राज्य में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। उन्होने सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए आरोपियो को फांसी की मांग की। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा देश में जब कन्याभोज हो रहा था तब छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मासुम बच्ची के साथ अनाचार हो गया उसकी हत्या हो गई राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद बेटियां, माता, बहने सुरक्षित नही है लगातार दुराचार की घटनाएं बढ़ गई है।
ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेन्दु यादव ने कहा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है आये दिनो चाकूबाजी, लूट, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई है जिससे जनता में असुरक्षा और भय का माहौल बना हुआ है। उन्होने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी असफल साबित हुई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेन्दु यादव,. युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नेताम, हरिश्वर पटेल, तनवीर राजपूत, नंदु पटेल, भोजलाल ध्रुव, भीलेश्वर ध्रुवा, राहुल निर्मलकर, विरेन्द्र राजपूत, दुलेन्द्र नेगी, रामभरोसा, पारेश्वर नेगी, राकेश ठाकुर, लिकेश, लोकेश सांडे, दयाराम यादव, पिलेश्वर सोरी, नजीब बेग, गजेन्द्र यादव, रेवान दीवान, धनसु दीवान, पुनित ध्रुव, गज्जु नेगी, गुंजेश कपिल, डोमार साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।