Close

चिलचिलाती गर्मी के बीच छत्तीगसढ़ में होगी बारिश : अगले 5 दिनों में इन इलाकों में बरसेंगे बादल, देखें पूर्वानुमान

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई है।मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी बिहार से लेकर उत्तरी तेलंगाना तक एक ट्रफ लाइन (द्रोणिका) सक्रिय है, जो पूर्वी झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ के मध्य हिस्सों से गुजर रही है। इसके असर से राज्य के कुछ इलाकों में हल्का मौसम बदलाव देखने को मिलेगा।



बस्तर,रायपुर और दुर्ग संभाग में बरसेंगे बदरा
इस ट्रफ लाइन के प्रभाव से बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और आंधी की स्थिति बन सकती है। हालांकि राजधानी रायपुर में बारिश की संभावना कम है। साथ ही, उत्तर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मौसम शुष्क बना रहेगा और यहां बारिश या आंधी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

प्रदेश में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है। बीते तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।

 

scroll to top