झांसी-झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की बॉडी को शुक्रवार शाम तक प्रयागराज ले जाया सकता है। यहां दोनों को दफनाया जा सकता है। असद की कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र तैयार कर दी गई है।झांसी में पोस्टमॉर्टम के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इनकी बॉडी रखी गई है। सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। उधर, शूटर गुलाम की मां ने कहा कि गलत काम गलत नतीजा मिला है। उसके भाई ने गुरुवार देर शाम को ही उसकी बॉडी लेने से इनकार कर दिया था।
असद का दिल और सीना चीरकर निकलकर गई थी गोली
असर और गुलाम का 3 डॉक्टरों के पैनल ने गुरुवार देर रात 2 बजे तक 5 घंटे पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट के अनुसार, माफिया के बेटे असद को दो गोलियां लगीं, जबकि शूटर गुलाम एक ही गोली में ढेर हो गया।
असद को एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई और दूसरी गोली सामने से सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई। डॉक्टरों की टीम ने गोली को बरामद किया है। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी, जो पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई।