रायपुर। राजधानी में आज शाम ईद के चांद का दीदार हुआ। चांद दिखने के बाद कल ईद मनाई जाएगी। प्रदेश के साथ ही देश में भी शुक्रवार को चांद देखने के बाद 22 अप्रैल को ईद मनाने की उम्मीद की जा रही थी।
ईद से एक दिन पहले रोजेदारों सहित अन्य लोगों ने अलविदा की नमाज पढ़ी। ईद का चांद दिखते ही बाजार में भीड़ देखने को मिली। चूड़ी की दुकान हो, फल की दुकानें हो या फिर कपड़ों की हर तरफ लोगों की भीड़ रही. मेहंदी लगाने वाले की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ रही. ईद उल फितर के मौके पर रोजेदार और पूरा घर मिलकर सुबह ईद की तैयारी करते हैं. कुछ मीठी चीज खाते हैं. इस ईद में मीठी सेवइयां खाने का रिवाज है।