रायपुर।राजधानी के सड्डू स्थित केपीएस किड्स की सड्डू ब्रांच में स्कूल टाइमिंग में तीन साल की बच्ची स्कूल से बाहर निकल गईथी बाहर कुछ लोगों ने बच्ची को देखा और वॉट्सएग्रुप के जरिये बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी दी। ग्रुप में बच्ची की फोटो देख माता-पिता घबरा गए, क्योंकि वह तो निश्चिंत थे कि उनकी बच्ची स्कूल में है। सूचना के बाद एनएसयूआई ने ऐसे माफिया स्कूलों के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दी है.
एनएसयूआई का कहना है ऐसे स्कूल को सबक सिखाने और इन स्कूलों पर कड़ी से कड़ी करवाई करवाने का काम अब NSUI करेगी । जिसके विरोध में केपीएस स्कूल सरोना में सैकड़ों के संख्या में पहुंचे एनएसयूआई लगातार हो रही केपीएस स्कूल के मनमानी और लापरवाही के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है.केपीएस किड्स सड्डू में न बाउंड्री फाटक, ना गार्ड, न सीसीटीवी केपीएस के सभी स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था और सरकार के नियमो का पालन करने को कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो रायपुर के सभी केपीएस पर एनएसयूआई पहुंचेगी और तालाबंदी करेगी ।