अहमदाबाद-डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर पहली जीत हासिल की। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को 55 रन से मात दी।यह मौजूदा सीजन में 50+ रन की चौथी जीत है। लीग के इतिहास में मुंबई नौवीं बार 200+ का स्कोर चेज करने में नाकाम रही है।गुजरात की यह मौजूदा सीजन की 5वीं जीत है, जबकि मुंबई ने चौथा मुकाबला गंवाया है। इस जीत से गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर आ गई है। मुंबई 7वें नंबर पर हैं।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सके। अभिनव मनोहर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 21 बॉल पर 42 रन बनाए। नूर अहमद और राशिद खान ने मिलकर मुंबई के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दोनों अफगानी गेंदबाजों ने मिलकर 5 विकेट लिए। नूर अहमद ने 11वें ओवर की दूसरी और चौथी बॉल पर क्रमशः कैमरून ग्रीन और टीम डेविड के विकेट लिए। फिर 13वें ओवर में उन्होंने सूर्यकुमार को पवेलियन लौटाया। वहीं, राशिद ने ओपनर ईशान किशन और तिलक वर्मा को आउट कर मुंबई को शुरुआती झटकों से उबरने का मौका नहीं दिया। 5वे नंबर पर आए मिलर और छठे नंबर पर आए अभिनव मनोहर ने 35 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी ने गुजरात का स्कोर 200 पार पहुंचाया। इससे पहले, गुजरात ने 101 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। गिल ने 34 बॉल पर 56 रन बनाए। गिल ने 12 रन पर साहा का विकेट गंवाने के बाद गुजरात को दवाब में आने नहीं दिया। उन्होंने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 38 और विजय शंकर के साथ 41 रन जोड़े। 208 रन के टारगेट चेज करते उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 29 रन ही जोड़े थे। यह इस सीजन का दूसरा लो स्कोरिंग पावरप्ले रहा। इसके अलावा टीम ने लगातार विकेट गंवाए। लोअर मिडिल ऑर्डर पर सबसे बड़ी साझेदारी 45 रन की रही। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 56 रन बनाए। गिल के अलावा, डेविड मिलन ने 46 और अभिनव मनोहर ने 42 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 5 बॉल पर 20 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए पीयूष चावला को दो विकेट मिले। अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी में मुंबई की ओर से नेहाल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 33 और सूर्यकुमार ने 23 रन जोड़े। नूर अहमद ने तीन विकेट चटकाए। राशिद खान और मोहित शर्मा को दो-दाे सफलताएं मिलीं