दिल्ली। आज सुबह तेज हवाओं के कारण द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
पुलिस के मुताबिक, आज तड़के 5.26 बजे एक कमरे के ढहने की सूचना मिली। मौके पर जाने पर पता चला कि द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़ खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया जिसकी वजह से कमरा ढह गया।
कमरे के मलबे के नीचे ज्योति पत्नी अजय उम्र 26 वर्ष और उसके तीन बच्चे दब गए, जिनको पुलिस और दमकलकर्मियों की मदद से मलबे से निकाल कर राव तुला अस्पताल जाफरपुर कलां में ले जाया गया। जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। पांचवां व्यक्ति अजय पुत्र फूल सिंह कुशवाह मामूली रूप से घायल है।