Close

मजदूर दिवस पर मनरेगा श्रमिकों का किया गया सम्मान

० तिलक लगाकर श्रीफल देकर उनके कार्यों को सराहा

जांजगीर चांपा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान उन्हें तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट करते हुए मनरेगा के कार्यों में उनके योगदान को सराहा गया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मनरेगा की परिसंपत्तियों के निर्माण में श्रमिकों की अहम भूमिका रहती है। गांव में ही सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों को करते हुए रोजगार प्राप्त किया जा रहा है। तालाब गहरीकरण हो आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, भूमि समतलीकरण से लेकर नहर मरम्मत, डबरी निर्माण के कार्यों को श्रमिकों द्वारा प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।

गमछा और श्रीफल से किया सम्मानित

जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत रिसदा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर फल एवं गमछा देकर श्रमिकों को सम्मानित किया गया। मनरेगा जॉब कार्ड धारी मजदूरों ने कहा कि मनरेगा में कार्य करते हुए उन्हें सौ से डेढ़ सौ दिवस तक का रोजगार गांव में ही रहते मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत बन रहे है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में सरपंच श्रीमती उत्तरा देवी कश्यप पति विष्णु प्रसाद कश्यप के द्वारा मनरेगा में 100 दिवस से अधिक रोजगार प्राप्त करने वाले महेश यादव, श्रीमती हीराबाई, सीताराम, श्रीमती दुखनी बाई, श्री दुर्गा, उजित, महेंद्र, नारायण, श्रीमती रुपा, रामफल को श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम रोजगार सहायक रुपेश कुमार श्रीवास, मेट मदन कश्यप, सत्येंद्र शर्मा, सविता यादव, बिरस गोंड आदि मौजूद रहे। जनपद पंचायत बलौदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाटा में अमृत सरोवर तालाब में कार्य करने वाले मजदूरों का सम्मान किया गया। उप सरपंच श्रीमती चंद्रकला कश्यप के द्वारा श्रीमती मथुरा बाई मुरली मनोहर , भूषण कुमार सहित अन्य श्रमिकों का सम्मान किया गया।

scroll to top