तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोबला का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर ने लीवर से संबंधित बीमारियों से जूझते हुए आज यानी 3 मई 2023 को दुनिया को अलविदा कह दिया। मनोबला के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। फैंस समेत बड़े सुपरस्टार्स भी एक्टर के देहांत पर दुख जाहिर करते नजर आ रहे हैं। रजनीकांत से लेकर कमल हासन तक ने मनोबला के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
69 साल के मनोबला ने दुनिया को अलविदा कहते हुए अपने पीछे पत्नी और एक बेटे को छोड़ दिया है, जिनका इस समय रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इस खबर के वायरल होने के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ‘थलाइवा’ रजनीकांत ने मनोबला के निधन पर दुख जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मेरे प्रिय मित्र मनोबला, जो एक प्रसिद्ध डायरेक्टर और एक्टर थे, के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’