Close

छत्तीसगढ़ में आज भी आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

Advertisement Carousel

रायपुर।छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और हवा-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी.राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। वहीं अगर रविवार के मौसम की बात की जाए तो, आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सुबह से ही मौसम में ठंडक बनी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि अजा दोपहर के बाद फिर से मौसम करवट लेगा। इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।



बता दें कि, मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।

 

scroll to top