Close

चक्रवात मोका बढ़ रहा है तेजी से, छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा का असर

Advertisement Carousel

रायपुर। चक्रवात मोका की रफ़्तार लगातार बढ़ रही है.मौसम विभाग के अनुसार, आज रात साढ़े आठ बजे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनेगा. आईएमडी ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. चक्रवात की वजह से नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल में छिटपुट बौछारें और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.



वहीं, जो लोग बंगाल की खाड़ी के मध्य में हैं, उन्हें 9 मई से पहले वापस जाने की सलाह दी गई है. 8-12 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा जहाजों से सामान जाने के काम पर भी लगा दी गई है.

scroll to top